संदेश

MLC लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

....तो क्या बिहार में घोटालों की लिस्ट में एक और घोटाले का नाम जुड़ेगा? MLC के लिए बनाए आवास की हालत तो यही बता रही है

चित्र
18 नवंबर 2019 की ये तस्वीर है, जब पूरे तामझाम के साथ बिहार के विधानपार्षदों को आर ब्लॉक इलाके में बनाए गए आलीशान डुप्लेक्स फ्लैट की चाबी खुद सीएम नीतीश कुमार ने दी थी। उस वक्त सीएम के हाथों फ्लैट की चाबी लेने वालों में कांग्रेस MLC प्रेमचंद्र मिश्रा भी थे, जिनके चेहरे पर मुस्कान थी, और सरकार के लिए धन्यवाद के शब्द।  लेकिन 7 महीने बाद ही कांग्रेस एमएलएसी प्रेमचंद्र मिश्रा विधानपार्षदों के लिए बनाए गए इस आलीशान आवास के निर्माण में लूट खसोट का आरोप लगा रहे हैं। वजह हैं ये तस्वीरें। देखिए कैसे पहली बारिश ने ही इस नए और मॉडर्न डुप्लेक्स के निर्माण की पोल खोल दी है... कई आवासों में जगह-जगह दीवारों पर दरार पड़ गए हैं.... हालत ये है कि पहली बारिश में ही छत टपकने लगी है.... बेडरुम से लेकर किचन, डायनिंग हॉल और बाथ रुम तक बारिश के पानी से सुरक्षित नहीं है। कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने घटिया निर्माण को लेकर सवाल उठाए हुए भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है, और जांच की मांग की है। अब जान लीजिए विधान पार्षदों के आवास में क्या क्या खासियत है और कितना खर्च हुआ है।  पटना क...