संदेश

science लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आसमां को निहारने का शौक रखने वाले सुशांत, आसमां में कहीं खो गए

चित्र
चंद महीने पहले तक गिटार पर अपने हाथों को आजमाते सुशांत की ये तस्वीर है। इस तस्वीर को या फिर फिल्मों में बेहतरीन अभिनय करते सुशांत को देखकर कोई भी यही कहेगा कि सुशांत का प्यार सिर्फ एक्टिंग या म्यूजिक रहा होगा। लेकिन सुशांत ना केवल बेहतरीन एक्टर थे, बल्कि उनकी ब्रह्रांड और विज्ञान से जुड़े रहस्यों में गहरी दिलचस्पी थी। जिसका तस्दीक करता है उनका ट्विटर अकाउंट। जिसमें प्रोफाइल पर उन्होंने लिखा था, ‘फोटोन इन अ डबल स्लिट (Photon in a double-slit)। ये लाइन विज्ञान के फलसफे पर ही आधारित था।  सुशांत सिंह राजपूत का TWITTER PROFILE दरअसल Photon in a double-slit एक मशहूर प्रयोग से संबंधित है जिससे प्रकाश और अणुओं के दोहरे स्वभाव का पता चलता है। शायद विज्ञान के इसी फलसफे के मुताबिक था सुशांत का व्यक्तित्व। जो बाहर से शांत था, लेकिन अंदर से किसी गम या दुख को लेकर शायद अशांत। सुशांत एस्ट्रोफिजिक्स और तारों की दुनिया में काफी दिलचस्पी रखते थे। जिसकी तस्दीक करती है भारी भरकम टेलीस्कोप के साथ आसमान को निहारते सुशांत की ये तस्वीर। एडवांस टेलीस्कोप के साथ सुशांत सुशांत का ये विज्ञान प्रेम ही था,...