संदेश

JHARKHAND लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सीएम दे रहे हैं 15 हजार का टारगेट, डिप्टी सीएम 9 हजार का कर रहे हैं दावा और स्वास्थ्य विभाग 5 हजार जांच पर फुस्स है। बधाई हो ! कोरोना जांच में बिहार नीचे से टॉप पर है।

चित्र
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत का 4 जुलाई को किया ये ट्वीट देखिए और कोरोना टेस्ट को लेकर राज्यों की लिस्ट में बिहार का नाम ढूंढिए। बिहार का नाम आपको सबसे नीचे मिलेगा। तो गर्व कीजिए क्योंकि बिहार कोरोना टेस्ट को लेकर देश के 19 राज्यों में एक बार फिर नीचे से टॉप पर है। यहां तक कि करीब 12 करोड़ की आबादी वाला बिहार, कोरोना टेस्ट के मामले में सवा 3 करोड़ की आबादी वाले झारखंड से भी नीचे है।  नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत की ओर से जारी इस आंकड़े के मुताबिक बिहार में 10 लाख की आबादी पर सिर्फ 2 हजार 197 टेस्ट हो रहे हैं, जबकि दिल्ली 10 लाख की आबादी पर 32 हजार 863 टेस्ट के साथ सबसे ऊपर है। दिल्ली के मुकाबले बिहार में कोरोना जांच 15 गुना कम है। यहां तक कि बिहार से छोटा और पड़ोसी राज्य झारखंड भी दस लाख की आबादी पर 4,416 टेस्ट कर रहा है। जबकि तेलंगाना में ये आंकड़ा 2,637 प्रति दस लाख की आबादी के टेस्ट के साथ बिहार से ऊपर है। वहीं पड़ोसी राज्य यूपी में दस लाख की आबादी पर 3 हजार 798 टेस्ट हो रहे हैं।  लेकिन हैरानी और शर्म की बात ये है कि सत्ता में बैठे हुक्मरान बड़ी बेशर्मी से कामयाबी का ढोल ...