संदेश

ORDER लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बिहार में 28,391 लोगों पर एक डॉक्टर, लेकिन VVIP के लिए डॉक्टरों की फौज लगा दी जाती है

चित्र
पीएमसीएच अधीक्षक का आदेश पीएमसीएच अधीक्षक की ओर से जारी यही वो आदेश है, जिसे लेकर बिहार की सियासत मंगलवार को दिन भर गर्म रही। दरअसल सीएम नीतीश कुमार की भतीजी कोरोना संक्रमित पाई गईं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएम आवास में वेंटिलेटर युक्त अस्पताल के संचालन के लिए 6 सीनियर डॉक्टरों और तीन ए ग्रेड नर्सों की तैनाती करने का आदेश दिया गया। इस आदेश पत्र के सामने आते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार पर हमला करने का मौका मिल गया। तेजस्वी के सवाल के पीछे भले ही सियासत हो, लेकिन सच ये भी है कि बिहार में डॉक्टरों की भारी कमी है। एक आंकड़े के मुताबिक बिहार में 28,391 लोगों पर सिर्फ एक डॉक्टर हैं। वहीं 8 हजार 645 लोगों की आबादी पर अस्पताल का एक बेड है। अब जिस बिहार में डॉक्टरों की भारी कमी हो और अस्पताल में बेड की किल्लत। वहां सीएम के लिए अलग अस्पताल की व्यवस्था और डॉक्टरों की नियुक्ति सवाल खड़े करती है, वो भी तब जब बिहार में कोरोना की रफ्तार तेज है। ऐसे में इन सवालों से सरकार की फजीहत होने लगी। सो आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग ने सीएम आवास में अस्पताल और डॉक्टरों की नियुक्ति क...