संदेश

SANTOSH SHUKLA लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बब्बनराव कदम बार-बार एक रघु पैदा करेगा, आप पर जुल्म करेगा , फिर एनकाउंटर में रघु मरेगा और आप बब्बनराव के लिए ताली बजाते रहेंगे

चित्र
फिल्म वास्तव आपमें से बहुत ने देखी होगी। फिल्म के एक सीन के ये दो छोटे हिस्से देखिए। विकास दुबे में आपको वास्तव का रघु नज़र आएगा, जिसे 20 सालों तक किसी बब्बनराव कदम ने पाला-पोसा, उसके आतंक को शह दिया और कुर्सी बचाता रहा। लेकिन जब रघु का काम खत्म तो उसे मार दिया फिर कोई और रघु आ गया। रील लाइक का ये सीन रियल लाइफ से ही प्रभावित है। लेकिन ना रील लाइफ में और ना रियल लाइफ में बब्बनराव कदम बेनकाब हो पाता है। विकास दुबे सोचिए जिस विकास दुबे का दबदबा पिछले 25 सालों में यूपी में हमेशा बना रहा, चाहे सरकार बसपा की हो, सपा की हो या भाजपा की। विकास का रसूख और दबदबा हमेशा कायम रहा। उसके दबदबे का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि साल 2001 में बीजेपी नेता और तत्कालीन राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त संतोष शुक्ला को दौड़ाकर शिवली पुलिस थाने ले गया और थाने के अंदर पुलिसवालों के सामने बेरहमी से मार डाला। विकास दुबे और संतोष शुक्ला लेकिन फिर भी सबूतों और गवाहों की कमी के कारण वो बरी हो गया और उसका बाल भी बांका नहीं हुआ। बाकी उसके आतंक की फेहरिस्त में हत्या, अपहरण जैसे 65 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, लेकिन अब तक...