7 वें चरण की बहाली पर खामोश क्यों है सरकार?
वैसे तो बिहार में कोई भी बहाली बिना बवाल और सवाल के नहीं पूरी होती है। लेकिन शिक्षक बहाली और बवाल का तो मानो चोली दामन का रिश्ता हो गया है। छठे चरण की बहाली 32 महीने बाद पूरी हो रही है और लंबी लड़ाई के बाद 42 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिल रहा है। लेकिन अभी भी हजारों अभ्यर्थी हैं, जो 3 साल से लड़ाई लड़ रहे हैं और सड़क पर लाठियां खाने को मजबूर हैं। 2019 में सीटेट और बीटेट पास 90 हजार शिक्षक अभ्यर्थी हैं, जो तीन साल से शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं। सिस्टम की गलतियों के कारण छठे चरण में इन्हें मौका नहीं मिल पाया। महज 11 दिनों के अंतर से छठे चरण में इन्हें मौका नहीं मिल पाया। क्योंकि छठे चरण के नोटिफिकेशन निकलने के 11 दिन बाद सीटेट का रिजल्ट निकला। अब अभ्यर्थी सातवें चरण की बहाली का इंतजार कर रहे हैं।
अखबार में सातवें चरण से जुड़ी खबर |
अखबार में सातवें चरण से जुड़ी खबर |
शिक्षा विभाग कभी जनवरी-फरवरी तो कभी मार्च तो कभी बहुत शीघ्र सातवें चरण की बहाली शुरु करने का आश्वासन देता है, लेकिन तारीखों को लेकर कोई घोषणा या सुगबुगाहट नहीं है। जिसे लेकर एक बार फिर से 90 हजार अभ्यर्थी आंदोलन के मूड में हैं। 3 मार्च से पटना के गर्दनीबाग में आंदोलन के मूड में हैं। वहीं माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के लिए भी STET पास अभ्यर्थी सातवें चरण की बहाली का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इन्हें भी कोई तारीख नहीं मिली है।
दूसरी तरफ STET अभ्यर्थियों को मेरिट और नॉन मेरिट के खेल में उलझा कर रख दिया गया है। एक तरफ करीब 30 हजार अभ्यर्थी हैं, जिनका रिजल्ट 12 मार्च 2021 को आया था और करीब 37 हजार रिक्तियों के मुकाबले इन 30 हजार अभ्यर्थियों की नौकरी पक्की होने का भरोसा दिया गया था। लेकिन 30 जून को कह दिया गया कि सभी 80 हजार अभ्यर्थी क्वालिफाइड हैं और मेरिट- नॉन मेरिट अर्थहीन है। सभी क्वालिफाइड अभ्यर्थियों को शिक्षक बहाली में मौका मिलेगा। जिसे लेकर मेरिट और नॉन मेरिट के अभ्यर्थी अलग-अलग प्रदर्शन कर रहे हैं और सड़क पर पुलिस की लाठियां खाने को मजबूर हैं और सरकार चुपचाप तमाशा देख रही है।
सवाल है कि जब बिहार में शिक्षकों के साढ़े तीन लाख पद खाली हैं तो बेरोजगारी का दंश झेलने पर मजबूर नौजवान लाठी खाने को मजबूर क्यों हैं?
हम छट्ठे चरण से वंचित अभ्यर्थियों के मुद्दे को प्रभावी तरीके से उठाने के लिए सुमित झा सर को हम तमाम वंचित अभ्यर्थी के तरफ से बहुत बहुत शुक्रिया। हम वंचित अभ्यर्थी आजीवन आपके शुक्रगुज़ार रहेंगे सर कि आपने हमलोगों के हक की बात की। हम वंचित अभ्यर्थियों को अब मंत्री जी का आश्वासन नहीं बल्कि प्राथमिक के सातवें चरण की विज्ञप्ति मार्च में चाहिए। शिक्षा मंत्री जी से नम्र निवेदन है कि अपने कथनानुसार प्राथमिक के सातवें चरण की विज्ञप्ति मार्च में जारी करने की कृपा करे नहीं तो मजबूरन हमें आंदोलन के रास्ते पर जाना पड़ेगा। विगत तीन वर्षों से हमलोग इंतज़ार कर रहे हैं महाशय। अब और बर्दाश्त नहीं होता साहब।
जवाब देंहटाएंआपने हम विद्यार्थी को समझने के लिए दिल से शुक्रिया सर आप सरकार से पूछे शीघ्र कब तक आयेगा महोदय तारीख पे तारीख कब तक आयेगा आश्वासन नहीं विज्ञप्ति जारी किया जाय श्रीमान हमलोग आभारी रहेंगे
जवाब देंहटाएंMai Uttam Kumar सरकार से पूछना चाहता हूं मार्च के पहले सप्ताह में सातवी चरण प्राथमिक विज्ञप्ति जारी किया जाय श्रीमान नहीं तो हमलोग आंदोलन के लिए बाध्य है
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत धन्यवाद श्रीमान।
जवाब देंहटाएंसरकार पर दबाव बनाकर 7वें चरण की प्राथमिक विज्ञप्ति जारी करवाने में मदद करें श्रीमान।
बिहार के तमाम वंचित अभ्यर्थी सदा आपका आभारी रहूंगा।
इस दुख की घड़ी में आप हमारे साथ हैं ये कभी नहीं भूल सकता।
#1to8_7th_phase_march
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आपसे हमें पूर्ण उम्मीद है कि आप हम लोगों कि हक की लड़ाई में पूर्ण रूप से अपना सहयोग अवश्य देंगे एवं एक निश्चित मार्गदर्शन भी करेंगे ,जिससे हम वंचित अभ्यर्थियों को हमारा हक मिल सके तथा मार्च-2022 के प्रथम सप्ताह में 7वां चरण प्राथमिक विज्ञप्ति विभाग द्वारा प्रकाशित हो सके।
अंत में एक बार फिर से सभी वंचित अभ्यर्थियों कि ओर से दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद महोदय।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
6ठे चरण से वंचित अभ्यर्थी
मो० आमिर इकबाल (नालंदा).
बहुत-बहुत धन्यवाद सर🙏
जवाब देंहटाएंहम वंचित अभ्यर्थियों की आवाज बनने के लिए बहुत-बहुत आभार🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आपको हमारा दर्द महसूस होती है पर जिनको वोट देकर सरकार बनाए हो उसे नही,
जवाब देंहटाएंधन्यवाद सर आपका हम वंचित अभ्यर्थी सदा आभारी रहेंगे।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
बहुत बहुत धन्यवाद श्रीमान आपका
जवाब देंहटाएंसरकार पर दबाव बनाकर 7वे चरण की प्राथमिक विज्ञप्ति जारी करवाने में हमलोगो की मदद करे सर।
इनके लिए बिहार के तमाम अभ्यर्थी आपका आभारी रहूंगा।
आपका बहुत -बहुत आभार सर जो अपने इस मुद्दे को उठाया🙏🙏🙏🙏🙏
जवाब देंहटाएंआपने हम विद्यार्थी जीवन को सफल बनाने में जो सहयोग प्रदान किए है इसके लिए हम विद्यार्थी आपके लिय आभार प्रकट करते हैं सर उत्तम कुमार
जवाब देंहटाएंHeartly Thanks sumit sir
जवाब देंहटाएं